DNA: आखिर जोशीमठ को किसकी नजर लगी?
Jan 07, 2023, 00:16 AM IST
उत्तराखंड के जोशीमठ में घर, मकान, दुकान, सड़कों पर दरारे लगातार बढ़ती जा रही हैं और यहां कभी भी किसी भी जगह पर नई दरारे उभर रही हैं और ये दरारे छोटी नहीं हैं. आज DNA में देखिए आखिर जोशीमठ को किसकी नजर लगी?