DNA: हमारे यहां UPI से भी `रिश्वत` ली जाती है
Dec 02, 2022, 23:20 PM IST
इलाहबाद हाई कोर्ट के प्रथम न्यायमूर्ति अजित सिंह के अर्दलीय का एक वीडियो सामने आया है. जमादार राजेन्द्र कुमार ने अपने कपड़ों पर UPI का QR CODE चिपकाया हुआ है. इस वीडियो में राजेन्द्र कुमार के सामने दो लोग खड़े है और वह QR CODE को स्कैन करते दिख रहे है. जैसे ही यह खबर मुख्य न्यायाधीश तक पहुंची. तो उन्होंने जमादार राजेन्द्र कुमार को आनन-फानन में निलंबित कर दिया.