DNA : हादसों में `मौत वाली लापरवाही` का विश्लेषण
Sep 06, 2022, 01:51 AM IST
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत भगवान की मर्जी से ज्यादा लापरवाही से हुई है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि विशेषज्ञों के मुताबिक दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल mercedes glc 220d में पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री ने अगर सीट बेल्ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी.