DNA : भारत विरोधी `टूलकिट गैंग` का पोल खोलने वाला विश्लेषण
Mar 21, 2023, 09:29 AM IST
देश विरोधी साजिश में शामिल अमृतपाल सिंह, पुलिस से बचने के लिए यहां-वहां भाग रहा है। उसे भी पता था कि पाकिस्तान में बैठे उसके आका, आखिर कब तक उसकी मदद कर पाएंगे। खालिस्तान के नाम पर अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा एक झटके में खत्म हो गया। पिछले काफी समय से वो पंजाब के अलग-अलग इलाकों में जाकर खालिस्तान के नाम पर कट्टरता के बीज बो रहा था। लेकिन ये बीज पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों ने ही पनपने नहीं दिया।