DNA : Apple के `भारत प्रेम` का विश्लेषण
Aug 24, 2022, 00:52 AM IST
स्मार्ट फोन और दूसरे गैजेट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple अब अपने नए iPhone का उत्पादन भारत में भी करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple अपने आने वाले iPhone 14 को भारत में भी बनाएगी. Apple अपने 90% से अधिक के उत्पाद चीन में ही बनाती है. लेकिन चीन की नीतियों की वजह से अब Apple भारत को तवज्जो दे रही है.