DNA: 15 साल बाद MCD से बीजेपी की `विदाई` का विश्लेषण
Dec 07, 2022, 23:34 PM IST
भले ही आम आदमी पार्टी MCD में बहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई. लेकिन इसे प्रचंड जीत तो नहीं ही कहा जा सकता. एमसीडी में 15 साल से काबिज बीजेपी को AAP ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 250 सीटों वाली एमसीडी में बहुमत का आंकड़ा 126 है, आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें ही हाथ लग पाईं हैं, 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है.