DNA : हेल्थ सेक्टर में चीन की `साइबर घुसपैठ` का विश्लेषण
Dec 14, 2022, 23:27 PM IST
AIIMS पर हुए साइबर हमले के बारे में तो ये साफ हो चुका है कि ये हमला चीन के हैकर्स ने किया. लेकिन अब साइबर अटैक को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जो AIIMS पर हुए साइबर हमले से भी बड़ा है. जिससे पता चलता है कि देश का हेल्थ सेक्टर साइबर आतंकवादियों की हिट लिस्ट में है.