DNA: पटाखे पर प्रतिबंध का नियम धुआं-धुआं
Oct 25, 2022, 23:44 PM IST
दिल्ली वालों की टेंशन अब यह है कि दिवाली के बाद का यह प्रदूषण आने वाले दिनों में उनको बहुत परेशान करने वाला है. साल-साल भर अगर इस चुनौती के लिए लड़ा जाता तो शायद ऐसी स्थिति नहीं पहुंचती. लेकिन जिस वक्त दीपावली आती है उस वक्त चर्चा बहुत तेजी से होती है कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए.