DNA : `अर्थशास्त्र` पर भारी फ्री का `दर्शनशास्त्र`
Aug 11, 2022, 00:58 AM IST
आजकल राजनीत में फ्री देने की परंपरा बेहद मजबूती उभरी है. आम आदमी पार्टी की ओर से हर चुनाव से पहले फ्री की कई चीजों का देने का वादा किया जाता रहा है. और दिल्ली के बाद AAP को पंजाब में बड़ी सफलता मिली है. देश में फ्री कल्चर को लेकर पीएम मोदी ने कई बार चेतावनी दी है.