DNA: कारगिल युद्ध में शहीद हुए पिता का बेटा लेफ्टिनेंट बना
Jun 13, 2018, 00:33 AM IST
हर सिपाही जो सीमा पर लड़ रहा होता है वो एक मां का बेटा होता है. हर मां अपने बेटे को बहुत प्यार करती है लेकिन जब एक मां अपने देश को अपने बेटे से भी ज़्यादा प्यार करती है तभी वो अपने बेटे को सीमा पर भेजने का कठिन फैसला ले पाती है.