DNA: भारत में लॉटरी के कारोबार का विश्लेषण
Sep 21, 2022, 01:23 AM IST
केरल के ऑटो ड्राइवर अनूप ने लॉटरी में 25 करोड़ रु का इनाम जीता है. अनूप की लॉटरी जीतने की कहानी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है. इसलिए आज DNA में अनूप के लॉटरी जीतने की पूरी कहानी आपको बताएंगे साथ ही भारत में लॉटरी के कारोबार का विश्लेषण भी करेंगे