DNA: घर से Airport तक अब क्या-क्या है ज़रूरी? देखिये पूरा विश्लेषण
May 21, 2020, 22:55 PM IST
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया की सभी घरेलु उड़ानों को हरी झंडी दे दी गई है लेकिन उन्हें गाइडलाइन्स के तहत ही काम करना होगा ताकि Coronavirus का संक्रमण और ज़्यादा ना फैले, देखिये क्या है वो महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जिसका आपको पालन करना है।