DNA : पद और सत्ता के `कॉकटेल` का वीडियो विश्लेषण
Aug 23, 2022, 01:20 AM IST
बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो पूरे दिन सुर्खियों में रहा. ये वीडियो था पटना के ADM की दबंगई का. पटना में छात्र टीईटी परीक्षा कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच ADM के.के. सिंह को इतना गुस्सा चढ़ गया कि उन्होंने छात्र को जमीन पर गिराकर उस पर लाठियां बरसा दीं. छात्र के हाथ में तिरंगा था जिसे वहां खड़े पुलिसकर्मी ने छीन लिया और एडीएम छात्र पर बेरहमी से लाठी बरसाते कैमरे में कैद हो गए.