DNA : बाटला हाउस पर सियासी आंसुओं का विश्लेषण
Aug 09, 2022, 01:00 AM IST
कुछ नेता किसी ना किसी बात पर रोते हुए मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि इनके आंसू भी बड़े सलेक्टिव होते हैं. जब खास धर्म के व्यक्ति पर सवाल उठता है तभी इन नेताओं को रोना आता है. ये नेता देश के सिस्टम और कानून पर उंगलियां उठाते हैं. बाटला हाउस इलाके से पकड़े गए ISIS के एक संदिग्ध मददगार की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सवाल खड़े कर दिए हैं.