DNA: ब्रिटेन को बदलने वाली महारानी का विश्लेषण
Sep 10, 2022, 01:32 AM IST
कल ब्रिटेन से खबर आई, कि 96 साल की एलिजाबेथ की मौत हो गई. इसके तुरंत बाद एलिजाबेथ के निजी सचिव, सर एडवर्ड यंग ने, ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस को फोन पर केवल यही कहा London Bridge is Down. ये वो कोडवर्ड है, जिसके बोले जाने के बाद, पूरा ब्रिटेन शोक में डूब जाता है. ये कोडवर्ड तब बोला जाता है, जब देश के राष्ट्राध्यक्ष की मौत हो जाती है.