DNA: गनतंत्र पर गणतंत्र की जीत का विश्लेषण
Jan 26, 2023, 23:33 PM IST
झारखंड का बूढ़ा पहाड़ इलाका पिछले तीन दशकों तक नक्सलियों का गढ़ रहा और लंबे समय तक इस इलाके में ना तो सरकार पहुंच सकी और ना ही संविधान यहां लागू हो पाया क्योंकि इन इलाकों में सिर्फ नक्सलियों का कानून चलता था.