DNA : स्वदेशी होवित्जर तोप की गरज का विश्लेषण
Aug 16, 2022, 00:38 AM IST
आज जब पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहरा रहे थे तब देश एक इतिहास भी रच रहा था. हर बार की तरह इस बार भी तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी गई. लेकिन तोपों की ये गरज कई मायनों में अलग थी. आज लाल किले से पहली बार स्वदेशी होवित्जर तोप ने भारत के तिरंगे को सलामी दी.