DNA: `सिर तन से जुदा` वाली साजिश का विश्लेषण
Dec 20, 2022, 23:21 PM IST
इसी साल अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के एक दवा व्यापारी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उस वक्त दावा किया गया कि उमेश कोल्हे की मौत नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने की वजह से हुई है. उमेश कोल्हे की हत्या की जांच NIA को सौंपी गई थी और उसी जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आज DNA में देखिए 'सिर तन से जुदा' वाली साजिश का विश्लेषण.