DNA: बच्चों की मोटापे वाली थाली का विश्लेषण
Aug 18, 2022, 00:58 AM IST
क्या आपके बच्चों को हरी सब्जियां कम पसंद हैं और उसकी जगह वो पिज्जा और बर्गर का दीवानापन दिखाते हैं? आपको बता दें, हाल ही में 937 बच्चों की डाइट पर एक सर्वे किया गया और इस सर्वे से सामने आया कि इन बच्चों की डाइट में सोडियम, फैट, शुगर की मात्रा ज्यादा है.