DNA: `कर्तव्य पथ` को `कचरा पथ` बनाने वालों का विश्लेषण
Sep 16, 2022, 02:34 AM IST
हाल ही में दिल्ली के राजपथ का रिनोवेशन हुआ और वो कर्तव्य पथ बन गया. वो अब पहले से ज्यादा खूबसूरत लगने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही देश को इस नए कर्तव्य पथ की सौगात दी थी. लेकिन इस कर्तव्य पथ पर चलकर, देश के कुछ नागरिक अपना कर्तव्य भूल गए और कचरा फैलाने लगे.