DNA : अन्ना हजारे ने दिखाया केजरीवाल को आईना?
Aug 31, 2022, 01:36 AM IST
अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को सत्ता के नशे में चूर बता दिया. दिल्ली में नई शराब नीति को अन्ना हजारे ने शराब पीने को बढ़ावा देने वाली नीति कहा है. जिस अन्ना हजारे ने आंदोलन चलाकर अपने इलाके में शराब की कई भट्टियां बंद कर दी थी वही अन्ना हजारे इस बात से दुखी हैं कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे नेता अपने प्रदेश में शराब पीने को बढ़ावा दे रहे हैं.