DNA : कश्मीर फाइल्स के बहाने देशविरोधी `प्रोपेगेंडा` Exposed
Nov 29, 2022, 23:59 PM IST
90 के दशक में कश्मीर नरसंहार पर बनी फैक्टफुल फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद, एक इजराइली फिल्म निर्माता नदाव लैपिड ने फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा बताया है. ये फिल्म गोवा में चल रहे 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इंडिया में दिखाई गई थी. नदाव लैपिड इस फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी हेड थे.