DNA : एंटीबायोटिक दवाएं जान ले रही है!
Sep 12, 2022, 23:25 PM IST
ICMR ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया है कि ICU में भर्ती मरीजों पर भी अब एंटीबायोटिक्स का असर नहीं हो रहा है. और ये सबसे बड़ी चिंता की बात है. ICMR की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी आशंका है कि देश में बहुत सारे मरीजों पर अब कार्बेपनेम दवा का असर नहीं होगा.