DNA: भागवत की `नसीहतें` मुसलमानों को कबुल हैं ?
Jan 11, 2023, 23:40 PM IST
RSS चीफ मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने हिंदुत्व, भारतीयता और LGBT तक जैसे मुद्दों पर खुलकर अपना विचार साझा किया. अब इस इंटरव्यू पर देश का एक तबका भड़क उठा है.