DNA : क्या अशोक गहलोत की चाल `उल्टी` पड़ गई?
Sep 27, 2022, 01:56 AM IST
राजस्थान में कांग्रेस उलझन में नज़र आ रही है. राजस्थान की राजनीति से जो संकेत मिल रहे हैं उससे यही लग रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत की दावेदारी कैंसिल. राजस्थान की राजनीति कांग्रेस के लिए मुश्किल पहेली भी बन गई है.