DNA: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का Game Over!
Mar 06, 2023, 23:45 PM IST
DNA में हम एक ऐसी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ दिखाएंगे. जो आज यूपी के हालात पर बिल्कुल सटीक बैठती है. ये सीरीज़ है, मिट्टी में मिला दूंगा पार्ट 2.वैसे तो ये किसी वेब सीरीज़ जैसी ही है लेकिन बस अंतर सिर्फ़ इतना है, कि इसकी कहानी भी वास्तविक है और किरदार भी.