DNA : फारूक अब्दुल्ला की `सेना विरोधी सोच` पर `प्रहार`
Dec 06, 2022, 23:34 PM IST
जम्मू-कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फारूक अब्दुल्ला ने सेना को चेतावनी दे रहे है. फारूक अब्दुल्ला अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. जहां वह सभा में मौजद लोगों को किसी एक चुनाव का किस्सा सुनाने लगे. इस दौरान उन्होंने सेना से कहा कि 'चुनावों से दूर रहिएगा, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा'.