DNA: नेपाल में कट्टरता की साजिश
Aug 05, 2022, 01:02 AM IST
डीएनए में आज हम आपको ज़ी न्यूज़ के ऑपरेशन D के बारे में बताएंगे, D मतलब डेमोग्राफिक्स. भारत नेपाल सीमा पर डेमोग्राफी को बदलने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है. इस साजिश के तार पाकिस्तान से लेकर खाड़ी देशों तक फैले हैं. भारत- नेपाल सीमा पर दोनों तरफ नई मस्जिदें और मदरसों बनाए जा रहे हैं.