DNA: गांधी परिवार की कांग्रेस को `आजाद का आईना`
Aug 27, 2022, 01:46 AM IST
कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी से तब जुड़े थे जब राहुल गांधी ने ठीक से बोलना और चलना भी शुरू नहीं किया था. आजाद 49 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे थे और आज उन्हें 52 साल के राहुल गांधी की वजह से इस्तीफा देना पड़ा है.