DNA: गरबा में बजरंग दल की `स्पेशल परफॉर्मेंस`
Sep 30, 2022, 01:09 AM IST
अहमदाबाद में गरबा कार्यकम में 2 मुस्लिम युवक, अपनी पहचान बदलकर पहुंच गए थे. नवरात्रि में आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम युवकों के आने पर मनाही थी. बावजूद इसके ये युवक चोरी छिपे, इसमें शामिल हो गए। आरोप है, कि इन्होंने वहां चोरी करने की कोशिश की. इन युवकों को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद इन मुस्लिम युवकों की लोगों ने पिटाई कर दी.