DNA: China Bank Crisis -- चीन में सड़कों पर उतरे `टैंक`... लोगों में `हाहाकार`
Jul 23, 2022, 01:04 AM IST
चीन में इन दिनों 5 बैंकों में हुए भ्रष्टाचार का मामला बेहद गर्म है. इन बैंकों में लोगों के 46 हजार करोड़ रुपए फंस चुके हैं जिसके बाद ये लोग अपना पैसा लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इस विरोध प्रदर्शन को कुचलने के लिए चीन की सरकार ने सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं.