DNA: Bengal SSC Scam--पार्थ के `करेंसी सम्राज्य` का विश्लेषण
Jul 30, 2022, 01:51 AM IST
ममता बनर्जी की सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने उनको गिरफ्तार कर लिया था. ED ने उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के अलग-अलग ठिकानों पर से पिछले 1 हफ्ते में 50 करोड़ ज्यादा कैश बरामद किया है. यह भारत के उन ईमानदार लोगों के साथ एक भद्दा मजाक है जो अमीर बनने के लिए बेईमानी का रास्ता नहीं अपनाते.