DNA: Agnipath Protest -- भारत बंद की नाकामी का विश्लेषण
Jun 21, 2022, 18:15 PM IST
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाया गया भारत बंद पूरी तरह प्लॉप रहा. इसमें किसी भी युवा ने हिस्सा नहीं लिया और जो छोटी-मोटी घटनाएं हुई भी उनमें कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों का कार्यकर्ता पकड़े गए.