DNA: नए आंदोलन का आगाज, 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा बैन
Fri, 01 Jul 2022-7:29 am,
जरा सोचिए कि सरकार अगर कहे कि कल से आप प्लास्टिक का कोई भी कचरा बाहर नहीं फेंक सकेंगे तो क्या होगा. तो ऐसी स्थिति में जो प्लास्टिक आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं वो आपके घर में ही इकट्ठा होने लगेगा और कुछ वर्षों में आपका घर प्लास्टिक के कचरे से भर जाएगा. अब सवाल है कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?