DNA: नए आंदोलन का आगाज, 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा बैन
Jul 01, 2022, 07:29 AM IST
जरा सोचिए कि सरकार अगर कहे कि कल से आप प्लास्टिक का कोई भी कचरा बाहर नहीं फेंक सकेंगे तो क्या होगा. तो ऐसी स्थिति में जो प्लास्टिक आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं वो आपके घर में ही इकट्ठा होने लगेगा और कुछ वर्षों में आपका घर प्लास्टिक के कचरे से भर जाएगा. अब सवाल है कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?