DNA: बिहार..बालू और वर्चस्व की `खूनी जंग`
Dec 01, 2022, 23:27 PM IST
बिहार के सीएम नीतीश कुमार माफिया राज खत्म होने का दावा करते हैं. आज हम उनको बिहार की राजधानी पटना के पास हुआ माफिया वॉर दिखाएंगे. पटना, आरा और छपरा के बीच बने खतरनाक ट्रायंगल को 'रेत माफिया ट्रायंगल' कहा जाता है. इस ट्रायंगल में वही जा सकता है जो रेत का अवैध खनन करता हो. आज DNA में देखिए बिहार..बालू और वर्चस्व की 'खूनी जंग'!