DNA: PoK पर एक्टिव `पाकिस्तानी लॉबी` की `ब्रेन मैपिंग`
Aug 13, 2022, 01:54 AM IST
हमारे देश में पाकिस्तान के प्रशंसकों की एक पूरी जमात है जो मोदी विरोध के नाम पर पाकिस्तान पर प्रेम बरसाने लगती है. ऐसे ही एक नेता है केटी जलील जो केरल की CPI पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर बताया है.