DNA: Bribery case -- दवाओं को सरकारी मंजूरी देने का हैरान करने वाला घोटाला!
Fri, 24 Jun 2022-7:59 am,
दवाओं को सरकारी अप्रूवल देने वाले एक नए स्कैम का खुलासा हुआ है. इस सिलसिले में CBI ने भारत सरकार की एक ड्रग अथॉरिटी के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये अधिकारी रिश्वत लेकर दवाओं को मंजूरी दिलाते थे.