DNA: BTS Band में अब `एकला चलो रे`?
Jun 17, 2022, 09:21 AM IST
दक्षिण कोरिया के मशहूर बैंड BTS ने ये घोषणा की है कि अब बैंड के सातों कलाकार अलग-अलग सोलो परफॉर्मेंस देंगे. आज का विश्लेषण ये है कि क्या BTS के सदस्य अपनी शोहरत की वजह से बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी हो गए हैं.