DNA : अब भगवान का भी जाति प्रमाण पत्र?
Aug 24, 2022, 00:51 AM IST
हिंदू समाज में फूट डालने वाला सबसे बड़ा जहर जातिवाद है. और अब जातिवाद के चक्रव्यूह में भगवानों को भी लपेटा जा रहा है. JNU की वाइस चांसलर शांति श्री धुली पड़ी पंडित एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी भगवान ब्राह्मण नहीं थे बल्कि भगवानों में सबसे ऊंची जाति क्षत्रिय थी.