DNA : लालू यादव के खिलाफ CBI का `शक्ति परीक्षण`
Aug 25, 2022, 02:04 AM IST
आज बिहार में एक तरफ JDU और RJD विधानसभा में शाक्ति परीक्षण कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ CBI और ED देश के 42 जगहों पर छापेमारी कर रही थी. केवल बिहार में ही RJD के पांच बड़े नेताओं के 25 ठिकानों पर CBI की टीमें पहुंची थीं.