DNA: हैदराबाद में कुत्तों की `हैवानियत` का CCTV विश्लेषण
Feb 21, 2023, 23:47 PM IST
हैदराबाद में चार साल के मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. वो मासूम चीखता रहा, रोता रहा और कुत्ते उसे नोंचते रहे और तबतक उसके जिस्म को उधेड़ते रहे जबतक कि मासूम ने दम नहीं तोड़ दिया.