DNA: चीन का अमेरिका की जासूसी का नया प्लान DECODE
Feb 03, 2023, 23:27 PM IST
दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश एक गुब्बारे की वजह से आमने-सामने आ गए है. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने एक बहुत ऊंचाई वाले जासूसी बैलून का पता लगा है. जिसके बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है और उसने F-22 जैसे लड़ाकू विमान को तैनात कर दिया.