DNA : मेक इन इंडिया LCH की `लड़ाकू ताकत`
Sep 27, 2022, 23:49 PM IST
सालों बाद अब भारतीय वायुसेना को स्वदेशी Light Combat Helicopter मिलने जा रहा है. और इसे उसी पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जाएगा जहां आज से करीब 50 साल पहले लोंगेवाला का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया था. इस रिपोर्ट में देखिए LCH Helicopter की खूबियां.