DNA: ED questions Rahul Gandhi -- कांग्रेस का `पारिवारिक सत्याग्रह`
Jun 14, 2022, 08:06 AM IST
आज महात्मा गांधी की आत्मा बहुत दुखी होगी और उसके दो बहुत बड़े कारण हैं. पहला कारण ये है कि अन्याय से लड़ने के लिए उन्होंने जो सत्याग्रह शुरू किया था उसी सत्याग्रह का आज भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ से बचने के लिए दुरुपयोग हुआ है. आज राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था. लेकिन उन्होंने इसे बहुत बड़े राजनीतिक उत्सव में बदल दिया.