DNA: कोरोना फिर बन गया `बहरूपिया`
Mar 17, 2023, 23:48 PM IST
कोरोना वायरस एकबार फिर भारत में पैर पसारता दिख रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 926 केस है. जिसमें से 265 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 61 केस है. जिसमें से 19 केस बीते 24 घंटे में सामने आए है.