DNA: चीन की जीरो कोविड नीति का `बैकफायर` Coronavirus
Dec 23, 2022, 00:19 AM IST
कोरोना से चीन के हालात बेहद खराब होते जा रहे है. चीन के अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लग गई है. चीन से एक महिला का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह जोर-जोर से सांसे ले रही है. चीन के अस्पतालों के बेड फूल हो चुके है और मरीज जमीन पर लेटने को मजबूर दिख रहे है.