DNA: भूख से नहीं `मोटापे` से मौत
Mar 06, 2023, 23:40 PM IST
आज मोटापा समस्या नहीं महामारी बन गया है. मोटापे ने महामारी का ऐसा रूप धारण किया कि इसने भुखमरी को भी पीछे छोड़ दिया है. भूखमरी से जितनी मौतें होती हैं उससे कई ज्यादा मौतों की वजह अब मोटापा बन गया है.