DNA: सड़क और सिस्टम के गड्ढों का `गहरा` विश्लेषण
Oct 12, 2022, 23:41 PM IST
आज हम दो तरह के गड्ढों का विश्लेषण करेंगे. जिनमें एक हैं सड़कों के गड्ढे और दूसरे हैं सिस्टम के गड्ढे. इन दोनों ही तरह के गड्ढों की एक-दूसरे के बिना कल्पना नहीं की जा सकती. सिस्टम और सड़क. दोनों के गड्ढे एक दूसरे के पूरक होते हैं, परिचायक होते हैं. सड़कों और सिस्टम के गड्ढों का आपस में कितना गहरा रिश्ता होता है आज इसी का DNA टेस्ट देखिए.