DNA:`सिस्टम` के आगे कब तक बेबस दिल्ली?
Jun 01, 2022, 13:28 PM IST
हमारे देश में विरोध करने का एक पुराना चलन रहा है. जब भी किसी को कोई परेशानी होती है या कोई कानून पसंद नहीं आता है तो वो विरोध करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने खराब सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन होते देखा है?