DNA: लोकतंत्र में `छूट` नेताओं के लिए रिजर्व है?
Jul 23, 2022, 01:03 AM IST
जब भारतीय रेलवे की तरफ से बुजुर्गों को मिलने वाली छूट समाप्त की गई है तब ये भी सोचना जरूरी है कि सरकार जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली मुफ्त ट्रेन यात्रा की सुविधा समाप्त क्यों नहीं करती.